वो सब कुछ देख रहा है
वो सब कुछ देख रहा है
☝
वो
सब कुछ
देख रहा है ।
हाँ वो सब कुछ
☝☝ देख रहा है ।
✍✍✍✍✍✍✍✍
उसे
अँधेरी
रात में भी
दिखता है ।
उसे बंद दरवाजे
के पीछे भी दिखता है ।
हाँ
☝
वो
परदों
के पीछे
होने वाले
हर अच्छे बुरे
को देख लेता है ।
✍✍✍✍✍✍✍✍
☝वो असीम है ।☝
✍✍✍✍✍✍✍✍
तू
क्या
सोचता है ।
की जो तूने किया
उसे खबर नहीं
उसे ,
उसे किसी के जरिये
कुछ जानने की जरुरत नहीं
वो हर जगह, हर वक्त, हर पल खुद सारे खेलों को देखता है ।
✍✍✍✍✍✍✍✍
तेरी हर अच्छाई
तेरी हर बुराई को देख कर
वो तेरे कर्मों का निर्धारण करता है
☝☝☝☝☝☝☝☝
वो अंतर्यामी है ।
वो ही विधाता है ।
हाँ
हाँ वो ही
विधाता है ।
उसके सामने तेरी
कोई चालाकी तेरी कोई होशयारी और ना तेरी कोई
हेरा फेरी चलने वाली है वहाँ तेरे सारे प्रपंच सब व्यर्थ है ।
उसके
सामने,
उसके सामने
ना झूठे दावे चलते है ।
और ना वहाँ कोई रिश्वत
चलती है । वहाँ सब सामान है वहाँ
वहाँ सब
को एक नजर
से देखा जाता है
वो तो समदर्शी है और
हां वहाँ तेरे झूठे गवाह भी
नहीं चलेंगे उसकी आदालत में,
उसकी
अदालत में
बस न्याय और
सिर्फ न्याय ही होता है
वहाँ
हर छोटे
से छोटे जुर्म
का दण्ड मिलता है
और तू तो छुपके परदे के पीछे~~ बड़े -बड़े जुर्म करता है और
सोचता है
की तुझे किसी
ने नहीं देखा अरे
वो पर्दा तेरे लिए ही पर्दा है । उसके सामने सब कुछ बेपर्दा है इस लिए
जो करता है
उसे ये समझ के
कर की वो
☝
वो
देख
रहा है ।
हाँ वो सचमुच
☝ सब देख रहा है ।
✍✍✍✍✍✍✍✍
सावन चौहान कारौली-एक नादान कलमकार...✍
अo भाo साo परिषद
भिवाड़ी अलवर राजस्थान
मो.9636931534
https://sawankigazal.blogspot.com/2019/07/blog-post_6.html?m=1
He's watching everything He Everything is watching. yes all that is watching. Him dark even at night Looks. her doors closed Looks behind. Yes they curtains behind to be every good bad looks at. He is limitless. you What thinks. that you did not aware of him Him , through him don't need to know anything Everywhere, every time, every moment he himself watches all the games. all your good seeing all your evil He determines your deeds He is introvert. He is the creator. Yes yes that's it is the creator. in front of you No cunning, none of your intelligence and none of yours Hera Pheri is about to go on there, all your tricks are in vain. His Front, In front of him Don't make false claims. and there is no bribe moves. there's all the stuff there all there have a look at is seen from He is sane and Yes there your false witnesses too Won't walk in his court, His in the court just justice and only justice There every little crime less than get punished And you hide behind the veil~~ commits big crimes and thinks that you someone didn't see oh That curtain is only for you. Everything is naked in front of him, that's why who does make him understand do because that they See Used to be . yes it really Everyone is watching.
https://sawankigazal.blogspot.com/2019/06/blog-post_74.html?m=1 Sawan Chauhan Karauli - A penman...✍ Akhil bhartiy sahityhsahity parishad bhiwadi Alwar Rajasthan
Mo.9636931534