बस यूं ही

 बस यूं ही


हमारी सुनो ।

हम जो कहते हैं 

बस वो सुनो

हम जो कहते हैं 

वो ही बस #सत्य है ।

बाकी सत्य भी #असत्य है ।

हमने कभी किसी की सुनी ही नहीं ।

हमें दूसरों को सुनने की आदत भी नहीं है 

हमने हमेशा सुनाया ही है, सुना नहीं ।

हम दरअसल सुनाने के लिए ही पैदा हुए हैं

और, और तुम बस सुनने के लिए ।

हमने जो किया वो समय की दरकार थी,उसके

बारे में कुछ भी मत बोलो बस सुनो ।

उस #अमर्जेन्सी को भूल जाओ ।

उस का जिक्र भी जुबां पर मत लाओ,

जो कभी मेरे आकाओं ने तुम पर थोपी थी,

जिसमे वो हर #आवाज दबा दी गई थी जो,

जो सत्ता की #खिलाफत में उठी, हर उंगली,

जो हमारी ओर उठी, या तो काट दी गई या,

या फिर तोड़ दी गई । जो कलम जिसने  #तानाशाह

सत्ता को ललकारा उस कलम को या तो तोड़ दिया गया, या फिर कैद कर दिया गया, हमारे समय #अभिव्यक्ति की आजादी के कोई मायने नहीं थे। पत्रकार, मीडिया, मीडिया हाउस के सभी अधिकार खत्म कर दिए गए थे उसे गलती से भी मत याद करो उसका जिक्र भी गलत है और जिसने भी हमारी #चाटुकारिता की वो हमारा खास चहेता रहा उसे बड़े बड़े ओहदे, बड़े बड़े सम्मान बड़े बड़े पदक दिए गए उस समय #संविधान किसी तरह खतरे में नहीं था, वो तो गुजरे जमाने की बात थी वो जो हुआ वो हमने किया वो सब सही था, क्योंकि जब हम सत्ता में थे तो सब जायज़ था लेकिन अब हम सत्ता में नहीं इस लिए सब नाजायज और गलत है ।

हमारे उस दौर में कहीं कोई #असहिष्णुता नहीं थी हमारे समय में हमारे चहेतों को, देश में रहने में कोई डर नहीं लगता था। भूल जाओ 31 अक्टूबर सन 1984  की उस #काली रात को  जब #हथियार (तलवार, फर्सी, सरिए,रोड़ ) #पैसे और #शराब बांटे गए और जिस तरह का #कतलेआम किया गया सिर्फ औरतें बची । बच्चा, जवान, वृद्ध कोई मर्द जाम इस बलिदानी कोम का #दिल्ली जैसे महानगर में नहीं बचा, सबको मौत के घाट उतार दिया गया बच्चियों और औरतों के साथ जिस तरह की बर्बर बदसलूकी हुई मासूम #गुरू ग्रंथ साहब के लडलों के साथ जो खूनी खेल खेला था उसे भूल जाओ, वो

वो असहिष्णुता नहीं थी, न ही #संसद के सामने निहत्ते संतो पर गोलियां चलवाना असहिष्णुता थी

अब जब भटके हुए नौजवानों को, #देशविरोधी गतिविधि करने वाले मासूम लोगों को दण्डित किया जा रहा है तो हमारा देश असहिष्णु हो चला है

हमारे समय में इस देश में खूब सारी सहिष्णुता थी

अभिव्यक्ति की आजादी थी हमारे पोषित लोगों को देश में रहने में बिना किसी रोक-टोक के देश विरोधी गतिविधि करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी

हमारे पोषित मासूमों को हमने खुली छूट दे रखी थी

चाहे खूब सारे #घोटाले करो

खूब मुंह काले करो

#आतंकवादी मरे तो आँशु बहाओ

#सैनिक मरे तो मरने दो #दलित-दलित खेलो #सक्यूलर होने का ढोंग करो देश को गाली देने वालों की पैरवी करो देशद्रोहियों को #शहीद बताओ शहीदों का अपमान करो एक परिवार की #चापलूसी करो शायद कोई बड़ा #पुरस्कार कोई बड़ा #इनाम मिल जाए

तुम जो भी कहो

तुम आइना भी सामने रखो

तुम चाहे कोई तर्क दो हम तो हमेशा तुम्हारे अंदर ही कमी निकालेंगे तुम कितना ही बड़ा और बढ़िया काम करो तुम चाहे कितना ही सही काम करो हम हमेशा तुम्हारी बुराई करेंगे । और हां #राष्ट्रहित में कोई भी काम करोगे, हमारी बुराई करोगे और हमारे खिलाफ बोलोगे तो तुम्हे #भक्त कह कर ताने देंगे


सावन चौहान कारौली-एक नादान कलमकार

भिवाड़ी अलवर राजस्थान


#सावन_चौहान_कारोली


Just like that Listen to us what we say just listen to what we say That is the only #true. The rest of the truth is also untrue. We never listened to anyone. We are not even used to listening to others We have always told, not heard. We were born to listen And, and you just to listen. What we did was the need of the hour. Don't talk about anything, just listen. Forget that #emergency. Don't even mention it on your tongue. What was once imposed on you by my masters, In which every voice was suppressed which, Every finger, which rose in the #Caliphate of power, Which rose towards us, was either cut off or, Or it was broken. The pen which #dictator Defeated to power, that pen was either broken, or imprisoned, freedom of expression had no meaning in our time. All the rights of journalist, media, media house were abolished, don't remember it even by mistake, its mention is also wrong and whoever did our sycophancy, he was our special favorite, gave him big positions, big honors, big medals At that time, the Constitution was not in danger in any way, it was a thing of the past, what happened, we did it, it was all right, because when we were in power, everything was fair, but now we are not in power, that's why everything is illegitimate. and is wrong. There was no intolerance anywhere in our times, in our times, our loved ones did not have any fear to stay in the country. Forget that black night of October 31, 1984, when weapons (swords, forsy, rods, roads), money and liquor were distributed and the kind of massacre only women were left. Child, young, old, no man jam was saved in a metropolis like Delhi of this sacrificial com, everyone was put to death, the kind of barbaric misbehavior with the girls and women, the bloody game with the lads of the innocent Guru Granth Sahib. played forget him, he That was not intolerance, nor was it intolerance to fire bullets at unarmed saints in front of Parliament. Now when the misguided youth, innocent people doing anti-national activities are being punished, our country has become intolerant. There was a lot of tolerance in this country in our time. There was freedom of expression, our cherished people had no problem in living in the country, in doing anti-national activities without any restrictions. We had given free rein to our cherished innocents. Do lots of scams darken your mouth #terrorists shed tears if they die #Soldier die, let him die #play dalit-dalit #pretend to be secular defend those who abuse the country Tell the traitors a #martyr insult the martyrs #flatter a family maybe get some big award some big reward go whatever you say you also put the mirror in front No matter what reason you give, we will always find fault in you, no matter how great and wonderful you do work, no matter how right you do, we will always do evil to you. And yes, if you will do any work in the interest of the nation, if you do evil to us and speak against us, then you will be taunted by calling you a devotee. Sawan Chauhan Karauli - A nadan penman Bhiwadi Alwar Rajasthan #sawan_chohan_karoli

 


https://sawankigazal.blogspot.com/2019/08/Ichchha-shakti.html?m=1

Comments

Popular posts from this blog

वो सब कुछ देख रहा है

सफ़ेदपोश

Old age home